हरियाणा:
एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक साधारण टेंपो ड्राइवर को Income Tax Department की ओर से ₹31.67 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा गया है। यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों में तेजी से वायरल हो रहा है।
टेंपो ड्राइवर ने बताया कि उसकी daily income मात्र ₹500 है और उसने जो टेंपो चलाया है, वह भी loan पर लिया हुआ है। इस मामले ने न केवल स्थानीय प्रशासन को चौंकाया है, बल्कि टैक्स सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
ड्राइवर ने दावा किया कि उसके किसी bank account या business transaction में ऐसा कुछ नहीं है जिससे इतनी बड़ी रकम की tax liability बनती हो। मामले की जांच अब आयकर विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है।