खुर्जा, बुलन्दशहर | 16 अप्रैल 2025 — बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण (Bulandshahr-Khurja Development Authority – BKDA) द्वारा आज एक सख्त कार्रवाई करते हुए खुर्जा के जंक्शन रोड (Junction Road, Khurja) पर किए गए एक अवैध निर्माण (Illegal Construction) को सील कर दिया गया। यह निर्माण श्रीमती मायादेवी पत्नी श्री रामेश्वर दयाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति (without building map approval) के कराया जा रहा था, जो कि श्री राम मंदिर के निकट, एच.पी. पेट्रोल पंप के सामने लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्र में था।
इस कार्रवाई को डॉ. अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष (Vice-Chairperson) के निर्देशानुसार विकास प्राधिकरण की सचल प्रवर्तन टीम (Enforcement Team) ने पुलिस बल की उपस्थिति में सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य तकनीकी स्टाफ ने मौके पर मौजूद रहकर निर्माण को सील किया।
खुर्जा विकास क्षेत्र की सक्षम प्राधिकारी श्रीमती कर्मजीत कौर ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई (Demolition and Sealing Drive) लगातार जारी रहेगी और बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि कोई भी निर्माण कार्य विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना न करें और अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies in Khurja) में भूखण्ड न खरीदें।
जनता इस विषय में अधिक जानकारी या शिकायत के लिए प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 8191978666 पर संपर्क कर सकती है।