विजेताओं को मौका मिलेगा इको फिल्म्स प्रोडक्शन में काम करने का।

खुर्जा। कैरेटलेन ए तनिष्क पार्टनरशिप और स्काईफैम किंगडम इवेंट कंपनी एक सामाजिक कार्यक्रम और फैशन शो का आयोजन 21 मार्च को गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस में मिस व मिसेज स्टारलेट इंडिया नाम से कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ के साथ साथ उत्तर प्रदेश और भारत के सभी देशों से प्रतिभागी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम द्वारा दोनों कंपनियां एसिड अटैक सर्वाइवर का सहयोग करने जा रही हैं,जो आगरा,लखनऊ और नोएडा में शेरोज के नाम से कैफे चलाते हैं कार्यक्रम की आयोजक रेणु चौधरी ने बताया कि यह अलीगढ़ में पहली बार होने जा रहा है कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर मिस रितु सैनी जी को सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़ की बेटी अंशु वार्ष्णेय,जो हाल ही में स्टार भारत धारावाहिक में आ रही हैं, वो कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। उसी के साथ साथ अनुराधा शर्मा,कुमकुम भाग्य फेम भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिला बुलंदशहर का चर्चित होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म्स प्रोडक्शन के चेयरमैन व अभिनेता विपिन शिशौदिया भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अभिनेता विपिन शिशौदिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के विजेताओं को अप्रैल माह से शुरू कर रहे बंधन प्यार का धारावाहिक में मौका देंगे।
महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पहली बार अलीगढ़ की कई महिला उद्यमी को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में नोएडा से फ्लिंफिक प्रोडक्शन व मयान फैशन हब, दिल्ली से ए जी क्राउंस व वीवीएन एंटरटेनमेंट,अलीगढ़ से अरोरा इवेंट्स एंड वेडिंग प्लैनर व चुनरी कलेक्शन,मेकओवर बाइ दीप्ति,92.7 एफ.एम.,आरती मेकओवर सहयोगी के रूप में नजर आएंगे। डायरेक्टर रेणु चौधरी के साथ साथ टीम स्काईफैम किंगडम में अलीगढ़ से एंकर गरिमा अरोरा,प्रियंका चौधरी ओर श्रुति सेठ वार्ष्णेय नजर आएंगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने और शो में भाग लेने के लिए,स्काईफैम किंगडम के फेसबुक पेज के माध्यम से टीम से संपर्क करें।