उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर खुर्जा नगर में अवैध होटल भारी मात्रा में खुल रहे हैं, लेकिन किसी में भी कोई फायर का इंतजाम नहीं है, अगर किसी भी होटल में कोई भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। जबकि सरकार द्वारा आदेश किया गया था कि बिना फायर एनओसी के किसी भी होटल को मान्यता नहीं दी जाएगी, ऐसे अवैध होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज होम को तत्काल सील कर कार्रवाई की जाए। लेकिन वही खुर्जा नगर में अवैध होटल खोलने की बाढ़ सी नजर आ रही है। किसी भी होटल में केडीए का मानचित्र, फायर की एनओसी, खाद्य विभाग का कोई मानक नही हैं। और यही नहीं इसके साथ साथ इन होटल रेस्टोरेंट के मालिक अनाप-शनाप रेट लेकर कस्टमरओं को नहीं देते हैं पक्का बिल। जिससे टैक्स कि होती है चोरी। क्या इन होटलों, रिस्टोरेंट, मैरिज होम के ऊपर कार्यवाही होगी या यूं ही होता रहेगा अवैध निर्माण एवम टैक्स कि चोरी। कहीं ना कहीं सक्षम अधिकारी की मिलीभगत नजर आ रही है जिसके कारण इन होटलों पर कोई भी कारवाही करता नजर नहीं आ रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job