बुलंदशहर खुरजा के मुंडाखेड़ा इलाके में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री

14 तमंचे, दो बंदूक,90 कारतूस और लाखो की नकदी हुई बरामद।

पुलिस ने रेड मारकर दो तस्कर भी दबोचे, चार आरोपी फरार हुए।

एक मकान में चल रही थी अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री।

खुरजा। खुर्जा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुंडा खेड़ा क्षेत्र में एक बंद मकान में चल रही हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। कोतवाली पुलिस ने इस दौरान दो हथियार तस्कर मौके से गिरफ्तार किए हैं। जबकि चार तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। इस दौरान मौके पर कारतूस तमंचे और नगदी भी बरामद की गई है।

खुरजा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि खुर्जा क्षेत्र के गांव मुंडाखेडा स्थित एक बंद मकान में पिछले काफी समय से हथियार बनाने की फैक्ट्री का काम चल रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से 14 तमंचे, दो बंदूक, 90 कारतूस,एक लाख 86 हजार रूपए नकदी सहित दो हथियार तस्कर मौके से पकड़े गए, जबकि चार हथियार तस्कर पुलिस के आने से पूर्व ही फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार निकाय चुनावों से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आने वाले चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से बनाई जा रही थी तमंचे वह बंदूक । दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल।पुलिस ने फरार हुए आरोपियों की तलाश मैं जुटी खुर्जा पुलिस।

हमारे संवाददाता तुषार जैन