जहांगीरपुर में केनरा बैंक की नई शाखा का हुआ उद्घाटन।

यह भी पढ़ें:

 

बुलंदशहर खुर्जा।

आपको बता दे आज दिनांक 31.1 को जहांगीरपुर जिला गौतम बुध नगर में केनरा बैंक ने अपनी नई शाखा किया उद्घाटन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार मुख्य महा प्रबांधक ने फीता काटकर किया उद्घाटन। इस उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख अतुल राजन, महाप्रबंधक अभय सिंह एसडीएम जेवर शशि शेखर, शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सहित लगभग 200 लोगों के सामने इस नई शाखा का उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथि अचल कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार ने वहां मौजूद लोगों को बैंक की उपलब्धता के बारे में बताया कि केनरा बैंक के खुदरा कृषि आदि विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से बताएं।

किसान नेता कैलाश भागमाल गौतम ने बताया कि पहले एक बैंक थी, और दूसरी बैंक खुलने से किसान भाइयों को ज्यादा लाभ मिलेगा। कृषि जैसे उत्पादन के लिए भी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध होगा।

इस मौके पर जहांगीरपुर के गणमान्य किसान नेता कैलाश भागमाल गौतम,बिजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह चौधरी, चंद्रमणि भारद्वाज, विशाल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, श्रीमती देवी जी, आकाश अंबेडकर, नीरज शर्मा, मानवेंद्र ठाकुर, रॉबिन चौधरी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट । किशन जैन

9897843755

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job