बुलन्दशहर: खुर्जा के बहुचर्चित अपरहण कांड के आरोपीयों से पुलिस की मुठभेड़।

मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 9-10 राउंड हुई फायरिंग।

पुलिस की गोली लगने से अपरहणकर्ता परवेज़ हुआ घायल।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया अपहरणकर्ताओं परवेज़।

15 अक्टूबर को हार्डवेयर कारोबारी का किया गया था अपहरण।

पुलिस की घेरीबन्दी देख पीड़ित को हापुड़ फेंक फरार हुए थे बदमाश।

मुठभेड़ के दौरान भी दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में हुए कामयाब।

आरोपी से अपरहण में इस्तेमाल की गई कार, तमंचा, व ज़िन्दा-खोखा कारतूस बरामद।

खुर्जा नगर पुलिस की धाराऊ के पास अपहरणकर्ताओं से हुई मुठभेड़।