खुर्जा। जाटव विकास मंच के तत्वावधान में तथागत महात्मा बुद्ध की 2587वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि चौधरी मांगेराम त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप जाटव, जिला पंचायत सदस्य ने की, जबकि संचालन हरिओम जाटव ने किया। चौधरी मांगेराम त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “यदि प्रत्येक व्यक्ति भगवान बुद्ध के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर ले, तो इस संसार में युद्ध और हिंसा की कोई आवश्यकता नहीं रह जाएगी।” उन्होंने बुद्ध के अहिंसा, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के व्यवस्थापक सुरेश चंद बौद्ध, भीमसेन, पंकज, पवन, मनोज कुमार बौद्ध, डॉ मोहित, आदित्य प्रधान, प्रदीप राम, दिवाकर, सुदेश वाल्मीकि, बंटी सिद्धार्थ, कैलाश, भगमल प्रधान और जाटव विकास मंच के अध्यक्ष भी आयोजन में मौजूद रहे।