बुलंदशहर (UP News):
बुलंदशहर जिले में ऊर्जा निगम (UPPCL Transfer News) के अधीन काम कर रहे 23 अवर अभियंताओं (Junior Engineers), एक अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) व दो उपखंड अधिकारियों (SDOs) का बड़े स्तर पर तबादला कर दिया गया है। इन तबादलों की कार्रवाई पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण विरोध में हुए आंदोलन के बाद की गई है।
स्थानांतरण आदेश मुख्यालय से जारी किए गए हैं, जिसके तहत ज़िले से वाराणसी, आगरा, लखनऊ और बरेली जैसे शहरों में अधिकारियों को भेजा गया है। खास बात यह है कि अब तक उनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की गई है।
🔄 किसका हुआ तबादला?
- खुर्जा डिवीजन: शैलेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह, अनिल कुमार
- स्याना: अजय कुमार कर्दम
- पंचम डिविजन: पंकज कुमार
- जहांगीराबाद: श्यामलाल, आदेश कुमार यादव, आदेश कुमार शर्मा
- डिबाई: सूर्य प्रकाश
- शहरी डिविजन: अरुण कुमार यादव, राहुल, विनय बी लाल
- पंचम के अधिशासी अभियंता: प्रेम सागर मल्ल
- बराल SDO: सरोज राजभर
- ककोड़ SDO: बलदेव
मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर अन्य डिस्कॉम (Non-DISCOM) क्षेत्रों में किया गया है।
🛣️ परिवहन विभाग में भी तबादले
ऊर्जा विभाग के साथ-साथ परिवहन विभाग में भी तबादलों की लहर देखने को मिली।
- एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल को लखनऊ
- आरआई हारून सैफी को बरेली भेजा गया है।