बुलन्दशहर ।
जनपद में गौकशो की शामत आ गई है एसएसपी की रिपोर्ट पर डीएम ने विभिन्न कस्बो के आठ आरोपियो को एनएसए मे निरूद किया है।
जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने जनपद में गौकशी की घटनाओं में लिप्त गौवध निवारण अधिनियम मे माह जुलाई, 2019 से वर्तमान तक 8 आरोपियो के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर की गयी है। डीएम ने बताया कि थाना कोतवाली देहात के ग्राम सबदलपुर निवासी सूफियान उर्फ बब्लू, ग्राम सुतारी निवासी मुकीम उर्फ मुकीन, नन्हु , जाकिर खॉ, ग्राम कोराली निवासी सुल्तान उर्फ चूहा , कोतवाली खुरजा नगर के मौहलला शेखपेन निवासी हाल पता थाना खुरजा देहात के ग्राम इस्लामाबाद निवासी अफसर, मौहलला कोट निवासी यासीन व उसके भाई आरिफ पहलवान को एनएसए मे निरूद किया गया है। सभी आरोपी गौवध अधिनियम मे कारागार में निरूद्व चल रहे हैं। बताया जाता है कि उक्त जमानत पर कारागार से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे इससे पूर्व ही जिला प्रशासन ने उनके विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही कऱ दी।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job