*सराहनीय कार्य, बुलन्दशहर*
===================
विगत रात्रि में थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा ग्राम क्रियावली ईदगाह के सामने से अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ पाटल को 01 किलो 200 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ पाटल शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना खुर्जा देहात का हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10 अपराधी भी है। अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ पाटल के विरूद्ध थाना खुर्जा देहात पर चोरी, हत्या के प्रयास आदि अपराधों के करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- मुर्सलीन उर्फ पाटल पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम हाजीपर भटौला थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1- 01 किलो 200 ग्राम गांजा

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मु0अ0स0- 302/20 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।