आज दिनांक 12 मार्च दिन शनिवार को हमारे खुर्जा के प्रसिद्ध ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल (निकट न्यू तहसील) स्थित के विशाल प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 9 के छात्र- छात्राओं ने अपने सीनियर्स कक्षा 10 (सत्र 2021-22) के विद्यार्थियों को भावुक मन से विदाई दी इस उपलक्ष में गणेश वंदना व सरस्वती वंदना द्वारा दीप प्रज्वल्लन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत पंजाबी डांस व शिक्षाप्रद नाटक ,मनोरंजनात्मक नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मग्नमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम के उपरांत हमारे स्कूल के माननीय प्रबंधक श्री राहुल राठी जी ने अपने प्रभावपूर्ण वचनों से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया अंत में स्कूल की आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग जी एवं श्रीमति जागृति राठी (हेड ऑफ प्लानिंग एंड स्ट्रेटर्जी) जी ने अपने मधुर वचनों से बहुत ही शिक्षाप्रद बातें बताकर उन्हें लाभान्वित किया तथा अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया इस कार्यक्रम के दौरान मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया जिसमें मिस फेयरवेल रिया शिशोदिया तथा मिस्टर फेयरवेल तनोट चौहान को घोषित किया गया अंत में सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और साथ में विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक स्टाफ का योगदान रहा।