सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित।

खुर्जा। बाल दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई द्वारा क्षेत्र के गांव कमालपुर में विशाल के. के. सी. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम संयोजक व विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई के नगर सह मंत्री संदीप सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर निशांत सोलंकी द्वितीय स्थान पर अनिल कुमार व तृतीय स्थान पर यश प्रताप रहे। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर करण जादौन,द्वितीय स्थान पर हितेश शर्मा और तृतीय स्थान पर आकाश रावत रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष टीकम सिंह सोलंकी जी ने कहा की क्षेत्र के प्रमुख गांवों में जा जाकर इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराकर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर जागरूक करने का विद्यार्थी परिषद का कदम सराहनीय है । इस दौरान सुधीर त्यागी,बीना भाटी,मीनाक्षी सिंह,धीरेंद्र सोलंकी, संजय सिंह,विष्णु सूर्यवंशी,मोंटू सोलंकी, मोहित,अमन, सुमित, संजय,यश, रोहित रजौरा, दीपक मुमरेजपुर,नीरज आजमाबाद आदि मौजूद रहे।