बुलंदशहर खुर्जा समिति के अध्यक्ष महेश भार्गव ने बताया कि जब मदन मोहन मालवीय जी 1918 में खुर्जा आए थे, तभी से समिति नर सेवा नारायण सेवा चरितार्थ करते हुए जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है। जिसमें भीषण गर्मी में जल सेवा प्रमुख है। जिसमें 40 दिन लगातार शीतल जल की सेवा गत दो बार से डीसी गुप्ता कांटे वालों की तरफ से रही है।
डीसी गुप्ता समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेवा समिति द्वारा करोना काल में भी खाद्यान्न, वस्त्र आदि जरूरतमंदों में वितरित किए गए। सेवा समिति के परामर्शदाता प्रमोद भारद्वाज गुरुजी ने बताया कि समिति द्वारा करोना काल में समय-समय पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाए गए। जिसमें डीसी गुप्ता कांटे वाले का विशेष सहयोगी रहे। प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट ने बताया की नेकी की दीवार की सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को, कपड़ों की अविरल सेवा चल रही है।
राजेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए महंगी से महंगी पुस्तकें भी पढ़ने के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
प्रियदर्शन भारद्वाज ने बताया कि जरूरतमंदों को समय-समय पर ट्राई साइकिल दी गईं।
इस अवसर पर जरूरतमंदों को 40 कंबल और 4 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया तथा सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय एवं अविस्मरणीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर समानित किए। इस अवसर पर डीसी गुप्ता कांटे वाले,अवनीश शर्मा, अजय कौशल, हरि ओम अग्रवाल, विनोद शुक्ला, योगेंद्र गुप्ता “योगी” आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेश चंद्र मिश्रा प्रिंसिपल सुरजावली इंटर कॉलेज रहे। प्रोग्राम का संचालन प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
