बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे किरदार होते हैं जो सदा के लिए जहन में बस जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार साल 2008 में आई फिल्म ‘भूतनाथ’ में चाइल्ड आर्टिस्ट बंकू (Child Artist Banku) का नजर आया था. हालांकि, अब बंकू को देख शायद आप पहचान भी नहीं पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें-कैसे बन सकते है CA ? जानें CA एग्जाम से जुड़े सवाल का जवाब

 

अगर आपने भी ‘भूतनाथ’ (Bhoothnath) फिल्म देखी है तो अमिताभ बच्चन के अलावा इसमें एक और किरदार लीड रोल में नजर आया था. वह कोई और नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे का किरदार था जो के काफी क्यूट था और इमोशनल रोल्स को निभाते नजर आया था. फिल्म में इस बच्चे ने बंकू नाम का किरदार निभाया था. यह किरदार किसी और ने नहीं बल्कि जाने माने चाइल्ड आर्टिस्ट अमन सिद्धिकी (Aman Siddiqui) नें निभाया था.

 

 

इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं और इस बीच छोटे से दिखने वाले बंकू आज हैंडसम नौजवान हो गए हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जींस टीशर्ट पहने बाउंडरी पर बैठे नजर आ रहे हैं.बैकग्राउंड में कहीं का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है।

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर सामने आई तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और इस बात में कोई हैरानी होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि बंकू का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. बताते चलें कि फिल्म में उनका रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था।

 

फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए बंकू बने अमन सद्दीकी कहीं भी ऐक्टिंग में बिग बी से कम नज़र नहीं आए थे.बता दें कि इस फिल्म के बाद अमन ने कोई और दूसरी फिल्म साईन नहीं कि क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी. ऐसे में उन्होंने टीवी पर कुछ विज्ञापनों में काम करने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से ब्रेक ले लिया. फिल्म में बंकू की मां के किरदार में जहां अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) नजर आई थीं, तो पिता के किरदार में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) थे।