उत्तर प्रदेश बुलंदशहर,
बीती रात थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर 03 शातिर लुटेरों को मुठभेड के उपरान्त खुर्जा-जेवर मार्ग ग्राम ईजू उर्फ मौजपुर मोड़ से लूटी गयी एक स्कार्पियों गाड़ी, अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर उक्त बरामद गाड़ी को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब एक माह पूर्व हरियाणा से घोषगढ़ के पास से दो लोगों से मारपीट कर लूटने की स्वीकारोक्ति की गई है। अभियुक्तों द्वारा गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट यूपी-14एवी-3777 लगा रखी थी। गाड़ी को ट्रैस करने पर उक्त गाड़ी थाना पटौदी जनपद गुरूग्राम (हरियाणा) पर पंजीकृत मु0अ0सं0-241/21 धारा 25 (1बी)(ए) आर्म्स एक्ट व 365/392/394 भादवि से सम्बन्धित होना पायी। अभियुक्त मुकुल के विरुद्ध विभिन्न थानों पर करीब 05 अभियोग तथा अभियुक्त जय राघव के विरुद्ध तीन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- मुकुल पुत्र अशोक राणा निवासी डी-117 न्यू प्रथम ग्रेटर नोएडा।
2. युग चौधरी उर्फ नारायण सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम अहरौली थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर।
3. जय राघव पुत्र स्व0 भगतसिंह निवासी सूरज बिहार कालेनी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी-
1- लूटी गई एक स्कार्पियो गाड़ी
2- 02 तमंचें 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
3- 01 नाजायज चाकू।
