उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में गुलावठी रोड पर गाँव कावँरा में निर्माणाधीन गौशाला का जिले के मुखिया रविद्र सिंह ने किया औचक निरीक्षण।
जिला डी0एम ने गाँव कावँरा की निर्माणाधीन गौशाला के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई ओर कुछ खामियाँ पाने के बाद खुरजा के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य की तकनीकी जांच कर जिले के मुखिया जी को रिपोर्ट देने का फरमान सुनाया।
