मुर्दे को भी देत हैं,
कपड़ा लत्ताआग
जीवत नर चिंता करे,
. ता का बड़ा अभाग
संत कबीर.
रेवाड़ी (हरियाणा)से पैदल चले भूखे-प्यासे मेरे प्रवासी मजदूर भाई (14.व्यक्ति )
आज दोपहर करीब 12:00 बजे यह लोग खुर्जा पहुंचे सभी की हालत बहुत ही दयनीय थी।
वह सभी लोग हाथ जोड़कर बस एक ही बता कह रहे थे कि हमें हमारे घर पहुंचा दीजिए हमें हरदोई जाना है।
राष्ट्र वंदना मिशन के हम सभी सिपाहियों ने अपना मानवीय धर्म समझते हुए उन सभी प्रवासी मजदुरों की मदद करने का फ़ैसला किया ।
सभी प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने व वाहन पास की व्यवस्था कराने के लिए हमने खुर्जा नगर एस.डी.एम ईशाप्रिया जी को सूचित किया।
तत्पश्चात खुर्जा नगर एस.डी.एम द्वारा तत्काल डॉक्टर्स की टीम की व्यवस्था व वाहन पास की व्यवस्था की गई।
सभी स्वास्थ्य संबंधी जांच प्रक्रियाएं पूर्ण होने के पश्चात
राष्ट्र बंदना मिशन के सिपाहियों द्वारा एक वाहन की व्यवस्था की गई और सभी प्रवासी मजदूरों को सकुशल उनके गृह जनपद हरदोई के लिए रवाना कर दिया गया।
राष्ट्र भक्तों को समर्पित
राष्ट्र वंदना मिशन
खुर्जा