हिंदू धर्म गुरुओं ने मंत्रोच्चारण संग किया पूजन हवन
भाजपा की विधायक ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत
सभी लोगो ने भारत मां की जय के नारे लगाए
बुलंदशहर खुरजा। कालिंदी कुंज कॉलोनी में रहने वाले 20 परिवारों ने काफी समय पूर्व इसाई धर्म अपना लिया था। जिसके बाद रविवार को हिंदू समाज के धर्मगुरुओं ने पूजा पाठ हवन में मंत्रोच्चारण के साथ 20 परिवारों को वापस हिंदू धर्म में घर वापसी कराई है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मीनाक्षी सिंह ने हिंदू परिवार में वापस हुए बीस परिवार के लोगों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
काफी साल पूर्व खुर्जा निवासी बीस परिवार के लोगो ने ईसाई मिशनरी के दवाब में आकर ईसाई धर्म अपनाया था। सभी परिवार के लोग वर्तमान में खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में रह रहे थे। रविवार को खुर्जा के कालिंदी कुंज कॉलोनी में आयोजित पूजन हवन करते हुए गंगाजल से पवित्र कर 20 परिवार के 50 लोगों को हिंदू धर्म व परिवार में घर वापसी कराई है। इस दौरान सभी बीस परिवार के 50 लोगो ने स्वेच्छा से घर वापसी किए जाने की बात स्वीकारी है। इस दौरान कार्यकर्म में शिरकत करने पहुंची खुर्जा की भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने सभी बीस परिवार के 50 लोगो की घर वापसी होने पर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। सभी लोगो के उपर पुष्प वर्षा कराई गई। इस दौरान आयोजित समारोह में हिंदू समाज के धर्मगुरु समेत अनेक भाजपा नेता भी मौजूद रहे। सभी लोगो से देशहित से जुड़े कार्य करवाए जाने का सकल्प लिया गया।
