कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कैमा गांव व उसके छह पुरवे हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। छह सेक्टर में पूरे क्षेत्र को बांटकर सील करने के साथ ही छह थानों की फोर्स लगा दी गई है

कुंडा : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कैमा गांव व उसके छह पुरवे हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। छह सेक्टर में पूरे क्षेत्र को बांटकर सील करने के साथ ही छह थानों की फोर्स लगा दी गई है। गांव से जुड़े 15 रास्तों को बैरियर लगाकर बंद किया गया है।
सोमवार को पूरे दिन अफसरों ने वहां कैंप करके व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। हॉटस्पॉट बने कैंमा गांव में बाघराय, महेशगंज, जेठवारा, मानिकपुर, नवाबगंज, लालगंज अझारा की पुलिस लगाई है। हर थानों से एक दरोगा चार सिपाही लगे हैं। गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर भी दो सिपाहियों को तैनात किया गया है

रायबरेली से घर आए टेंपो चालक के संक्रमित पाए जाने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। गांव के हर व्यक्ति को उसके घरों में रहने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर सूचना दी जा रही है। एसडीएम जल राजन चौधरी ने अपने सामने गांवों के प्रवेश मार्ग को सील कराया। सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कैंमा गांव के छह पुरवों को छह सेक्टरों में बांटा है। हर पुरवों में एक टीम थर्मल स्क्रीनिग के लिए लगाई है जो प्रतिदिन 30 घरों की जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट हर रोज जिला मुख्यालय भेजी जाएगी। गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए लोगों की थर्मल जांच के साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया।
हॉटस्पाट इलाके में लोगों को जरूरी वस्तुएं मिलती रहें, इसके लिए आठ दुकानदारों को प्रशासन ने अस्थाई व्यापार पास जारी किया है।
इसमें दो दूध वाले, पांच सब्जी, फल व एक आटा चक्की को संचालक है। एसडीएम ने बताया कि जो हॉटस्पाट के नियमों का पालन नहीं करेगा वह कार्रवाई से बच न सकेगा।