बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीआईएसएफ का काम ऑब्जेक्ट (व्यक्ति) को बचाना होता है और पुलिस को काम सड़क पर खड़े लोगों को रोकना होता है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के नेता के साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? आप राज्य की सुरक्षा की जगह केंद्रीय बल की सुरक्षा पर विश्वास करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है लेकिन मैं हर समय झूठ नहीं बोलूंगी।

नड्डा ने कहा कि बहुत दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि अंतिम संस्कार में भी कटमनी और रिश्वत बंगाल में देना पड़ रहा है। बंगाल की ये स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कट मनी जीवन का तरीका हो गया है और ममता सरकार द्वारा राजनीतिक संरक्षण में टोलाबाजी, बालू और कोयला सिंडिकेट द्वारा लूट हो रही है।