khurja-navdurga-shakti-mandirkhurja-navdurga-shakti-mandir

खुर्जा। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे आश्विन मास नवरात्रि महोत्सव में रविवार को भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर मातारानी को हरे रंग की पोषाक धारण कराकर मां कात्यायनी के रूप में पूजा-अर्चना की गई और उन्हें शहद का भोग लगाया गया।

यह भी पढ़ें:

मां कात्यायनी की कथा

मंदिर पुजारी सुरेश ओझा ने बताया कि महर्षि कात्यायन ने कठोर तपस्या के बाद यह इच्छा जताई थी कि मां शक्ति उनके घर पुत्री रूप में जन्म लें। उनकी यह प्रार्थना स्वीकार हुई और मां भगवती ने उनके घर जन्म लेकर मां कात्यायनी के रूप में अवतार लिया।

मंदिर की विशेषता

मंदिर के पूर्व प्रधान संजय वर्मा ने जानकारी दी कि मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी का छोटा रूप विराजमान है, जहां प्रत्येक मंगलवार को चोला चढ़ाया जाता है।
साथ ही मंदिर परिसर में क्षीरसागर पर शेषशैय्या पर भगवान विष्णु, उनके नाभि से प्रकट ब्रह्मा जी और चरण दबाती माता लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित हैं। यहां संतोषी माता का विग्रह भी भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है।

भक्तों की भीड़ और व्यवस्थाएं

छठे नवरात्र और रविवार होने के कारण सुबह से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी व पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए।

  • कतार में लगे श्रद्धालुओं को पानी की व्यवस्था स्थल पर ही कराई गई।
  • कमेटी के अनेक सदस्य सेवा और प्रबंधन में लगे रहे।
  • भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-अर्चना की।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job