प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य चेकअ

सिढपुरा कासगंज सुबोध गुप्ता :- स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा पर एचआरपी डे मनाया गया जिसमें डॉक्टर पिंकी गौतम के निर्देशानुसार सभी गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की जांचें कराई गई और उनको खान पान के बारे में डॉक्टर नीरज राघव ने सभी गर्भवती महिलाओं क्या खाना है इसके बारे में जानकारी दी और जिससे कि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो जांच में जैसे ब्लड की जांच शुगर की जांच पेट की जांच यूरिन की जांच हेपेटाइटिस की जांच बीडी आर एल इत्यादि जांचे कराई गई इस दौरान डॉक्टर पिंकी गौतम डॉ विनायक डॉक्टर नीरज राघव आदि लोग उपस्थित रहे