बुलंदशहर खुर्जा
आपको बता दें कि कल सोमवार को खुर्जा जंक्शन रोड स्थित अरनिया में एक खल फैक्टरी पर भारतीय किसान यूनियन चठुन्नी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नकली खल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा था। सूचना पर मौके पर कई विभागों के अधिकारियों ने जांच की जांच में खामियां पाई गई तो पुलिस ने फैक्ट्री संचालक मनोज मित्तल के खिलाफ जंक्शन चौकी इंचार्ज ने 420 में मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे से गुस्साए खुर्जा के व्यापारी संगठनों ने आज सुबह कोतवाली में एक तहरीर देकर भारतीय किसान यूनियन चठुन्नी के चार पदाधिकारी समेत 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि किसान फैक्ट्री संचालक के साथ अभद्र व्यवहार किया वह मारपीट की वह जबरन फैक्ट्री संचालक मनोज मित्तल को बंधक बनाया। जिस पर शहर कोतवाल नीरज कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। व्यापारियों में मौजूद गोपाल जैन, प्रमोद मित्तल, नवीन गर्ग, मनोज मित्तल आदि 25 व्यापारियों ने कोतवाली में तहरीर दी।
