-जनपद में रोजाना हो रही 2,500 से ज्यादा कोविड जांच
-कोरोना की जांच कराने लोग आने लगे आगे, मास्क लगाने में लापरवाही बरकरार

अलीगढ़,

जनपद अलीगढ़ में कोविड-19 के प्रति अब लोगों में जागरुकता बढ़ती जा रही है. अब लोग कोविड-19 से बचाव का पालन भी कर रहे हैं, इसके साथ ही वे बचाव के साथ अपने दैनिक काम भी कर रहे हैं। कोरोना के प्रति जागरुकता बढ़ने से इसका असर भी दिखने लगा है। जहां पहले लोग कोरोना के लक्षण आने पर उसे छिपाते थे, वहीं अब लोग स्वयं आगे आकर अपनी जांच करा रहे हैं। जनपद में इन दिनों रोजाना लगभग 2,500 से ज्यादा लोगों की कोविड जांच हो रही है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि समय के साथ-साथ अब लोग कोविड-19 के प्रति जागरुक हो गए हैं। पहले जहां लोग जागरुकता न होने के चलते इसे छिपाते थे, अब लक्षण दिखने पर वे अपनी जांच कराने आ रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग कोविड-19 से बचाव का पालन करते दिख रहे हैं। और मोबाइल टीम द्वारा 15 वर्कर कोविड-19 की जांच कर रहे हैं, और घरों घर डोर टू डोर मोबाइल टीम द्वारा सर्वे भी किया जा रहा है ।

 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर बताया कि पहले उनके क्षेत्र में कोविड-19 की जांच के लिए लोग कतराते थे। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों में घर-घर सर्वे व अन्य माध्यमों के द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम जारी है, इसके साथ ही लोगों से लगातार अपील की जाती है कि कोविड-19 के लक्षण आने पर वे जांच अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल जिला संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल में कोविड-19 की जांच की जा रही है. इसमें लोग अब पहले की अपेक्षा आसानी से जांच करा भी रहे हैं। 

कोविड से बचाव करना अब भी जरूरी:
कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए इससे बचाव करना अब भी जरूरी है. इसलिए जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क अवश्य पहनें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी की सहायता से साफ करते रहें। कोई भी कोविड-19 का लक्षण दिखे तो स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

मास्क पहनने में अभी भी कोताही:
एक तरफ जहां निरंतर कोरोना पॉजिटिव लोगों का मिलना जारी है, तो दूसरी तरफ आप लोग अब भी मास्क पहनने में कोताही बरत रहे हैं । जनपद अलीगढ़ में अधिकांश लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है । इसकी पुष्टि करते हुए कोविड-19 पंडित दीनदयाल जिला संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल में हर दिन लोगों की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग खुद आगे आकर जांच करवा रहे हैं ।

यह जागरूकता अच्छी है:
लोगों में कोरोना टेस्ट को लेकर जो जागरूकता नजर आ रही है, वह अच्छी है । यदि सर्दी-खांसी या बुखार जैसा भी कुछ है, तो टेस्ट कराना ही चाहिए । यह संख्या गांव में भी बढ़ना चाहिए, ताकि कोरोना की चेन को हर स्तर पर तोड़ा जा सके ‌‌‌‌‌।

डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी, सीएमओ, अलीगढ़ ।