अलीगढ़ ।

जनपद अलीगढ़ में कुष्ठ रोग माइक्रोवैक्टीरियमलैप्री नामक जीवाणु से होता है यह साथ खाने उठने बैठने से नहीं फैलता है यह अनुवांशिक एवं छुआछूत रोग नहीं है । समय से जांच और उपचार कराने से दिव्यांगता से भी बचा जा सकता है । यह जानकारी ज्यादातर लोगों को है लेकिन कोरोना काल में ऐसे कुछ रोगियों को थोड़ी ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है जिन शरीर में खुला गांव है ताकि वह संक्रमण से बच सके ।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉक्टर खानचंद ने कहा कि जारी से रिसर्च के अनुसार जिन कुष्ठ रोगियों की दवाएं चल रही हैं, उनमें कोरोना संक्रमण की संभावना कम है । अलीगढ़ में वर्तमान में 77 कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा है अब तक 23 कुष्ठ रोगी को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है । फिर भी सभी को कोरोना से बचाव करना जरूरी है जिसके लिए सावधानी रखना आवश्यक है ।

 डॉक्टर खानचंद ने बताया कि सरकार की तरफ से 30 लोगों को 2,500 पेंशन दि जा रहा है और 35 कुष्ठ रोगी मरीजों को एमसीआर फुटवियर दिया गया है । उन्होंने बताया कि ऐसे कुष्ठ रोगी जिनके घाव हैं, उन्हें अपने घाव को साफ करके उसे साफ विसंक्रमित कपड़े से ढक कर रखना चाहिए । खुले घाव में कोरोना यह कोई भी संक्रमण आसानी से अपना प्रभाव दिखा सकता है । ऐसे रोगियोंं को कुछ समय के अंतराल पर घाव पर ढके कपड़े को साबुन और गर्म पानी से धोकर धूप में सुकाना चाहिए । 

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से बचाव के लिए चोट से बचे और घाव को साफ रखें और बच्चों में कुष्ठ रोग की संभावना वयस्कों से अधिक होती है । इसलिए बच्चों को हमेशा संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें कुष्ठ रोग को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि जल्द से जल्द इसका निदान कर इलाज किया जाए ।

क्या है कुष्ठ रोग:
——————-
कुष्ठ रोग माइक्रोवैक्टीरियमलैप्री नामक जीवाणु से होता है यह साथ खाने उठने बैठने से नहीं फैलता है यह अनुवांशिक एवं छुआछूत रोग नहीं है समय से जांच और उपचार कराने से दिव्यांगता से भी बचा जा सकता है ।

यह है लक्षण:
—————-
 कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है शरीर का कोई भी दाग धब्बा जिस पर सूत्रपन हो उसमें खुजली ना हो, पसीना ना आता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है कान के गांठे होना, हथेली और तलवों पर सूत्रपन होना कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं ।

कुष्ठ रोग का इलाज:
————————
कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध होती है राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में कुछ रोगियों के परिवार व आसपास के घरों के स्वस्थ व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से सुरक्षित रखने के लिए दवा का सेवन कराया जाएगा ।

📰 Get Breaking News Before Anyone Else

We don’t spam! Read more in our privacy policy