बुलंदशहर खुर्जा। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खुर्जा विकास प्राधिकरण के खुर्जा कार्यालय पर एफ़ आई आर कराने और मकान को ध्वस्त करने के विरोध में किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ।

 

किसानों का आरोप प्राधिकरण ने बिना नोटिस दिए निर्माणाधीन मकान को गिराया

 

किसानों की मांग प्राधिकरण गिराए हुए मकान का दे किसान को पूरा मुआवजा

 

किसानों ने प्राधिकरण के जेई पर ₹5लाख रुपये लेने का भी लगाया आरोप

 

किसान और पीड़ित की मांग की रिश्वत में लिए ₹5 लाख रुपये भी दिए जाएं वापस

 

किसानों ने केडीए के सभी गेटो पर लगाया ताला किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

 

डीएम, एसएसपी को पत्र लिखकर पीड़ित ने प्राधिकरण के जेई पर रिपोर्ट दर्ज करने को दी तहरीर

 

प्राधिकरण के जेई ने कल करायी थी ध्वस्त हुए मकान के मालिक व 30 अज्ञात पर बुल्डोजर तोड़ने और पथराव की एफ़ आई आर।