रमेश श्रीवास्तव।. नगर कोतवाली प्रतापगढ़ के पूरे ईश्वरनाथ वार्ड में आज सुबह एक गोवंश को कुछ लोगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें:

उक्त घटना की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विहिप के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज को दी गई।

 

सूचना मिलते ही डॉ शिवेशानन्द महाराज व नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा कि गोवंश सड़क पर मृत पड़ा था। गोवंश की स्थिति देखकर डॉ शिवेशानन्द महाराज द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पशु चिकित्सालय सदर से चिकित्सक का एक दल भी घटना स्थल पर पहुंच गया।

चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक जांच में यह ज्ञात हुआ कि उक्त गोवंश को पीट कर काफी दौड़या गया है जिससे उस गोवंश की मृत्यु हो गई।

इस पर डॉ शिवेशानन्द ने पुलिस को गो हत्यारों के विरुद्ध तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर कठोर विधिक कार्यवाही करने की मांग की।

घटना स्थल पर स्थानीय लोगों के अलावा सिविल लाइंस पुलिस चौकी प्रभारी, पशु चिकित्सकों का एक दल व विहिप के सत्संग प्रमुख श्रीनारायण शुक्ल मौजूद थे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job