अलीगढ़ 25 मार्च 2021 ।

यह भी पढ़ें:

 

जनपद अलीगढ़ में क्षय रोग अभियान में क्षय रोगियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा है । यदि आपको कुछ दिनों से खांसी आ रही है, भूूख नहीं लग रही और आपका वजन भी लगातार कम हो रहा है, 15 दिन से बुखार आ रहा है तो आपको तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए । क्योंकि यह लक्षण टीबी क्षय रोग के हो सकते है, टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो बीमार व्यक्ति से हवा के द्वारा सेहतमंंद लोगों में भी फैल सकती है । टीबी अब भले ही लाइलाज न हो लेकिन लोगों में जागरूकता के अभाव में तथा नियमित इलाज नहीं लेने से इस बीमारी से देश में एमडीआर मरीजों का इजाफा हो रहा है ।

 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने बताया कि खांसी देखने में आम है लेकिन लगातार 2 हफ्ते से अधिक है तो सावधान रहें । यह एक ऐसा संक्रामक रोग है, जो माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोई नामक बैक्टीरिया की वजह से होता है । यह बैक्टीरिया शरीर के किसी भी अंगों में प्रवेश कर उसे रोग ग्रसित कर सकता है । उन्होंने बताया कि 21 दिनों से अधिक खांसी टीबी हो सकती है । सरकार की ओर से टीबी पीड़ितों की जांच व उनका इलाज निःशुल्क होता हैै ।

 

टीबी के मरीजों में आई कमी:

 

डीटीओ ने बताया कि जिले में वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2020 में टीबी के मरीजों की संख्या में कमी आई है, वर्ष 2019 में जिले में टीबी के कुल 15157 मरीज थे, जो कि वर्ष 2020 में घटकर मात्र 9828 रह गए ।

 

अभियान के दौरान मिले 233 मरीज:

जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्येंद्र कुमार ने बताया की 2 जनवरी से 12 जनवरी के मध्य चलाए गए सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान कुल 2529 लोगों के बलगम की जांच की गई जिसमें से 233 लोग टीबी से ग्रसित पाए गए हैं इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है ।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job