उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सवाराम चौकी इंचार्ज विक्रम शर्मा के क्षेत्र में अपराधियों की हो रही है बढ़त, आए दिन किसी के घर में चोरी,तो और कही राहगीरों से बाइक छिनना मोबाइल छीनना वह पैसा लूटना आम बात हो गई है, चौकी इंचार्ज अपनी मस्ती में मस्त है उन्हें नहीं है जनता की परवाह , इसी चौकी क्षेत्र के रहने वाले हरवीर सोलंकी ने भी बताया कि मैंने भी आइजीआरएस के माध्यम से एक कंप्लेंट डाली थी जिसमें उन्होंने बताया कि उससे रौंहदा का रहने वाला एक पुत्तईया ने ₹10000 काम के एवज में एडवांस लिया, और ना ही काम किया और पैसे देने पर टालमटोल करता रहा जब हरवीर सोलंकी ने आईजीआरएस के माध्यम से कंप्लेंट की और कंप्लेंट पहुंची सवाराम चौकी इंचार्ज के हाथ, चौकी इंचार्ज ने बिना जांच किए ले देके ही रिपोर्ट का कर दिया निस्तारण, जबकि पीड़ित के पास उक्त युवक को पैसे देने के पोखता सबूत मौजूद हैं चौकी इंचार्ज की ऐसे भ्रष्टाचार के कारण जनता में काफी रोष नजर आ रहा है,

यह भी पढ़ें:

📰 Get Breaking News Before Anyone Else

We don’t spam! Read more in our privacy policy

       
Home Latest Contact Video Job