खुर्जा। नगर के नावल्टी रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को जनरल मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष मित्तल ने की तथा संचालन सचिन अग्रवाल ने किया।

 

नगर के अग्रवाल धर्मशाला में वार्षिक चुनाव व जनरल मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से शोभित अग्रवाल को अध्यक्ष, कुशल अग्रवाल को सचिव और निंकुज मित्तल कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष पर भावुक बसंल चुने गए। उपाध्यक्ष और उप सचिव पर फिलहाल सहमति नहीं बनी थी। जो नवीन अध्यक्ष अपनी कार्यकारणी के दौरान मनोनित कर सकते है। वही पुर्व अध्यक्ष आयुष मित्तल और सचिव सचिन अग्रवाल को विदाई दी गई। जिसके बाद नवीन तीनों पदाधिकारियों को दायित्व सौंप दिया गया। इस दौरान नवीन अध्यक्ष शोभित अग्रवाल का फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व सचिव व चुनाव अधिकारी ने बताया कि युवा अग्रवाल समाज में सभी वर्ग के लोग जुड़े हुए है। जो जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के साथ नजर आते है। समाज के किसी भी पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए समाज हमेशा तत्पर है। हम समाज की सेवा करने का लगातार प्रत्यन्न करते है। नगर में श्री महाराजा अग्रसैन जी की मूर्ति लगवाने का युवा अग्रवाल समाज प्रयास कर रहा है। इस दौरान उपस्थित लोगो में व्योम बंसल, मनीष जिंदल, नवनीत गर्ग, मनोज सिंघल, नितिन कंसल,गोपाल तायल, संदीप सिंघल, विशाल तायल, उत्कर्ष बंसल, शिव अग्रवाल, कुज बंसल, सीए विवेक अग्रवाल, उमंग मित्तल और आयुष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।