कासगंज  सिढ़पुरा-नगर सिढ़पुरा में बड़े ही धूमधाम के साथ साईं पालकी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बाबा के भजनों पर भक्त झूमते हुए नजर आए नगर में जगह-जगह साईं पालकी की का फूलों से स्वागत किया गया साईं पालकी का शुभारंभ रामलीला स्टेज अमापुर रोड से शुरू हुआ नगर के मुख्य मार्गों से होकर साईं पालकी करतला रोड अपने मंदिर पर पहुंची इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चे गणमान्य लोग मौजूद रहे वहीं भंडारे का आयोजन शाम 9:00 बजे तक चला इस दौरान चेयरमैन कंचन गुप्ता नगर पंचायत प्रतिनिधि मिथुन गुप्ता पवन गुप्ता शिवम साईं शम्मी कपूर गुप्ता जी उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता पूर्व अध्यापक श्री जमुनासाय शाक्य मनोज गुप्ता अमित गुप्ता सभी राजकीय ठेकेदार सतीश चंद गुप्ता सुशील गुप्ता जयदीप पाटिल विपिन कुमार इस दौरान साईं भक्त मौजूद रहे 1

subodh gupta repot

You missed