प्रतापगढ़।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता के डॉक्टर समय से नहीं आते है, विभागीय जाँच जरुरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता इन दिनों अपने आपको मरीजों से दूर रखने का पूरा प्रयास कर रहा है। इस अस्पताल के डॉक्टर अक्सर मरीजों के आने के बाद आते हैं। घंटों इंतज़ार करने के बाद डॉक्टर के दर्शन हो पाते हैं। अक्सर अकेले बंद कमरे में मेडिकल स्टोर संचालक से घंटों बात करते है। डाक्टरों की लापरवाही से तंग आकर अब ज्यादातर मरीज सरकारी अस्पताल आना ही छोड़ दिए हैं। सीएमओ प्रतापगढ़ के आने के पहले ही इन जिम्मेदारों को पहले ही पता चल जाता है। कुछ तथाकथित सेटिंग बाज लोग चरण वंदना के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सीएमओ प्रतापगढ़ को चाहिए कि उनके आने की जानकारी यहाँ के सेटिंग बाजो को न मिल पाये तभी अस्पताल का पूरा कच्चा चिटठा जनता के सामने आ सकता है। सीएमओ साहब किसी अन्य माध्यम से भी मान्धाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जाँच करा सकते हैं। यदि गहराई से जाँच की जाय तो एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है। इस खुलासे के साथ कई चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। और जनता को स्वास्थ्य सम्बंधित दवाये आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। अब देखना यह लाजिमी होगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता कब तक जाँच के दायरे में आता है।

रमेश श्रीवास्तव।