मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आबकारी सिपाही (Excise Constable) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 253 पद उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 5 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।


MPESB Excise Constable Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

✔ आवेदन शुरू: 15 फरवरी 2025
✔ आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2025
✔ फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2025
✔ संशोधन की अंतिम तिथि: 6 मार्च 2025
✔ परीक्षा तिथि: 5 जुलाई 2025
✔ एडमिट कार्ड उपलब्ध: परीक्षा से पहले


MPESB Excise Constable Bharti 2025 – पदों का विवरण


MP Excise Constable Bharti 2025 – योग्यता एवं शारीरिक मापदंड

✔ शैक्षणिक योग्यता: 10+2 (इंटरमीडिएट) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
✔ पुरुषों की ऊँचाई: 167.5 सेमी | महिलाओं की ऊँचाई: 152.4 सेमी
✔ पुरुषों का सीना: 81-86 सेमी


MPESB Excise Constable Bharti 2025 – आवेदन शुल्क

✔ सामान्य / अन्य राज्य: ₹560
✔ SC / ST / OBC: ₹310
✔ भुगतान मोड: MP ऑनलाइन कियोस्क, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग


MPESB Excise Constable Bharti 2025 – परीक्षा केंद्र

यह परीक्षा मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में आयोजित की जाएगी:
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, सागर, रतलाम, खंडवा, बालाघाट, नीमच, सीधी और उज्जैन।


कैसे करें आवेदन?

✔ MPESB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं।
✔ रजिस्ट्रेशन करें और अपनी प्रोफाइल अपडेट करें।
✔ E-KYC पूरा करें (आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक)।
✔ MP रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करें।
✔ ऑनलाइन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।


महत्वपूर्ण लिंक

📌 ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
📌 आवेदन करें: Apply Now

👉 सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और इस खबर को शेयर करें।