खुर्जा। श्री गोवर्धन मंदिर परिसर में श्री गोवर्धन मंदिर समिति के तत्वावधान में देर शाम रंग भरनी एकादशी व होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आंवला एकादशी पर्व पर संकीर्तन कार्यक्रम किया गया। वहीं रात को आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जमकर फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने राधा-कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत की, तथा कलाकारों ने फूल व गुलाल से होली खेलते हुए भक्ति होली गीत और नृत्य प्रस्तुत किये। जहां राधा-कृष्ण जी के स्वरूपों ने जमकर फूलों की होली खेली और लोगों ने नृत्य का आनंद लिया। इस अवसर पर राधा कृष्ण जी के भजनों पर लोग जमकर नाचें झूमें, वहीं उपस्थित लोगों ने भी जमकर फूल व गुलाल उड़ाए। कार्यक्रम के दौरान सुदामा चरित्र के मंचन ने सब का मन मोह लिया। समिति के सदस्यों व उपस्थित लोगों ने होली के इस उत्सव में ठंडाई का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर राकेश वर्मा, शेखर वर्मा, आशीष गुप्ता, राजीव वाष्र्णेय, कृष्ण गोपाल सर्राफ, दुर्गेश सर्राफ, शैलेंद्र वर्मा, देवेश शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, विवेक गुप्ता, राम दिवाकर, भुवनेश उपाध्याय, मनीष गुप्ता, अतुल गोविल, दिनेश वर्मा, सोनू शर्मा, विकास वर्मा, विकास सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।