हरियाणा के प्रशासनिक नक्शे में एक बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य सरकार ने हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा पर औपचारिक रूप से मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के साथ ही अब हांसी को पूर्ण जिला दर्जा मिल गया है, जबकि नारनौंद को नए जिले के उप-मंडल के रूप में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:

सरकार के इस फैसले से क्षेत्रीय प्रशासन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला बनने से हांसी और आसपास के इलाकों में सरकारी सेवाओं की पहुंच आसान होगी, साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। स्थानीय लोगों को अब जिला मुख्यालय से जुड़े कार्यों के लिए हिसार या अन्य जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, नए जिले के गठन से राजस्व, पुलिस, न्यायिक और विकास से जुड़े विभागों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा। लंबे समय से हांसी को जिला बनाए जाने की मांग उठ रही थी, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

राज्य सरकार का मानना है कि यह फैसला स्थानीय विकास, बेहतर प्रशासन और जनसुविधाओं के लिहाज से अहम साबित होगा।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job