जनवरी से गुरुग्राम के राशन डिपो पर नई POS मशीनें और CCTV कैमरे, धांधली पर सख्त कदम

यह भी पढ़ें:

गुरुग्राम (हरियाणा): दिसंबर 2025 के अंत से गुरुग्राम जिले के सभी राशन डिपो में तकनीकी सुधार के साथ-साथ पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बड़े बदलाव लागू किए जा रहे हैं। जनवरी 2026 से डिपो पर नई पीढ़ी की POS मशीनों (5G POS) का उपयोग शुरू होगा और साथ ही CCTV कैमरों की भी स्थापना की जाएगी। इससे राशन वितरण प्रणाली और अधिक सुदृढ़ और जवाबदेह बनेगी।

नया POS सिस्टम क्या बदलता है?

डिपो पर पहले इस्तेमाल होने वाली पुरानी 2G POS मशीनों की जगह आधुनिक 5G POS मशीनें लगेंगी, जिनमें बायोमेट्रिक, फेस/आँखों की पहचान और ई-वजन (ई-taul) जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

नई POS मशीनों के साथ लाभार्थियों की पहचान अधिक सुरक्षित व सटीक तरीके से की जा सकेगी और राशन वितरण को डिजिटली रिकॉर्ड किया जाएगा।

यह कदम तकनीक के उपयोग से राशन वितरण प्रणाली में होने वाली अनियमितताओं और कदाचार को रोकने का प्रयास है।

CCTV कैमरों से निगरानी और पारदर्शिता

सभी राशन डिपो पर CCTV कैमरों की स्थायी निगरानी व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी। इससे वितरण प्रक्रिया, डिपो गतिविधियाँ और कर्मचारी-लाभार्थी संवाद दोनों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा।

कैमरों से मिला फुटेज समय-समय पर अधिकारियों द्वारा देखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई संभव हो।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job