नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रसिद्ध हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच (जप्त) कर ली है। मामले की जांच के तहत इस कार्रवाई को PMLA (Prevention of Money Laundering Act, 2002) के तहत अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

ED ने कुल ₹7.93 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और बड़े फिल्मी सितारे शामिल हैं।

Related Update: ED ने I-PAC ऑफिस पर मारा छापा, Coal Smuggling Case से कनेक्शन पर बवाल

किसकी संपत्ति जब्त हुई?

बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने निम्नलिखित हस्तियों की मोबाइल और इम movable संपत्ति जब्त की है:

  • युवराज सिंह – लगभग ₹2.50 करोड़ की संपत्ति
  • सोनू सूद – करीब ₹1 करोड़
  • उर्वशी रौतेला (मां के नाम) – ₹2.02 करोड़
  • मिमी चक्रवर्ती – ₹59 लाख
  • नेहा शर्मा – ₹1.26 करोड़
  • रोबिन उथप्पा – ₹8.26 लाख
  • अंकुश हाज़रा – ₹47 लाख(Source: ED action list)

यह मामला किससे जुड़ा है?

ED की इस कार्रवाई का संबंध 1xBet नामक अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से है, जिसे विदेश से संचालित किया जाता था और भारतीय उपयोगकर्ताओं के बीच बेटिंग और जुए को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच एजेंसी के अनुसार यह प्लेटफॉर्म भारत में अनुमति के बिना संचालित हुआ और इसने कथित रूप से पैसे के लेन-देन के कई स्कीमों के ज़रिये मनी लॉन्डरिंग की।

अब तक ED ने इस मामले में कुल लगभग ₹19.07 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है, जबकि जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

GB NEWS INDIA | Category: Lifestyle

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job