नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब खरीदने की प्रक्रिया जल्द ही और आसान होने जा रही है। दिल्ली सरकार की ओर से ‘ई-आबकारी दिल्ली’ नाम का नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस ऐप के जरिए उपभोक्ताओं को शराब से जुड़ी कई डिजिटल सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी।
ऐप से क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
‘ई-आबकारी दिल्ली’ ऐप के माध्यम से उपभोक्ता:
अपनी पसंदीदा शराब की उपलब्धता (Availability) जांच सकेंगेसंबंधित दुकान में स्टॉक की स्थिति देख पाएंगे
नजदीकी शराब दुकान की लोकेशन जान सकेंगे
इसके अलावा ऐप में प्री-बुकिंग की सुविधा भी प्रस्तावित है,
जिसके तहत उपभोक्ता ऑनलाइन ऑर्डर देकर एक घंटे के भीतर दुकान से पिक-अप कर सकेंगे।
अभी ट्रायल मोड में ऐप
जानकारी के अनुसार, ‘ई-आबकारी दिल्ली’ ऐप फिलहाल ट्रायल मोड में उपलब्ध है। परीक्षण सफल रहने के बाद इसे आम जनता के लिए आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। ऐप का उद्देश्य शराब बिक्री प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाना, भीड़ कम करना और उपभोक्ताओं को डिजिटल सुविधा प्रदान करना है।
अवैध बिक्री पर लगेगी लगाम
सरकार का मानना है कि इस ऐप के लागू होने से:
अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण
स्टॉक और सप्लाई की बेहतर निगरानी
उपभोक्ताओं को सही जानकारी समय पर उपलब्ध
जैसे फायदे मिलेंगे।
डिजिटल इंडिया की दिशा में यह कदम दिल्ली की आबकारी व्यवस्था को अधिक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और उपभोक्ता-अनुकूल बनाने की ओर एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

