कोलकाता/मुर्शिदाबाद:पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Suvendu Adhikari ने मुर्शिदाबाद जिले के Beldanga में जारी सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राज्यपाल C V Ananda Bose को एक अत्यंत आपात और भावनात्मक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने धारा 163 BNSS के तहत निषेधाज्ञा तुरंत लागू करने और केंद्रीय अर्धसैनिक/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

सुवेंदु अधिकारी ने अपने पत्र में कहा कि बेलडांगा क्षेत्र में चल रहे सांप्रदायिक दंगों (communal riots) की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, जिससे कानून-व्यवस्था (law and order) पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने आग्रह किया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप जरूरी है।

उनका कहना है कि राज्य पुलिस की मौजूदा तैनाती अपर्याप्त प्रतीत हो रही है, इसलिए केंद्रीय बलों की मौजूदगी हालात को संभालने में निर्णायक साबित हो सकती है।

इस पत्र के सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार समय रहते सख्त कदम नहीं उठा रही, जबकि प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है। अब सबकी नजर राज्यपाल के फैसले पर टिकी है कि वे निषेधाज्ञा और केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर क्या निर्देश देते हैं।

इन सवालों के जवाब आने वाले घंटों में पश्चिम बंगाल की सुरक्षा स्थिति की दिशा तय करेंगे।

GB NEWS INDIA | Category: अपराध

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job