बदरीनाथ, उत्तराखंड — चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही आज सुबह 6 बजे रवि पुष्य योग में बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। जैसे ही कपाट खुले, मंदिर परिसर “जय बदरी विशाल” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई, जिसने वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें:

धार्मिक आस्था से परिपूर्ण इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की।

बदरीनाथ धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। बदरीनाथ धाम के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीया के आसपास खोले जाते हैं और शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं।

यह अवसर धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिससे देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर वर्ष यहां पहुंचते हैं।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job