नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 2026 विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से देश के चार प्रमुख चुनावी राज्यों के रणनीतिक दौरे (Amit Shah poll strategy tour) की शुरुआत कर रहे हैं। यह दौरा पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारी को धार देने पर केंद्रित रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह इस दौरे के दौरान असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, संगठन पदाधिकारियों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में BJP election campaign strategy, स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों और मतदाता रुझानों पर विस्तृत मंथन किया जाएगा।
भाजपा नेतृत्व का फोकस केवल चुनावी गणित तक सीमित नहीं है, बल्कि संगठन को grassroot level पर और मजबूत करना भी प्राथमिकता में शामिल है। अमित शाह कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देंगे कि आने वाले चुनावों में development agenda, governance record और opposition narrative का प्रभावी जवाब कैसे दिया जाए।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह दौरा लगभग 15 दिनों तक चलेगा, जिसमें हर राज्य में अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार रणनीति तैयार की जाएगी। माना जा रहा है कि इन दौरों के जरिए भाजपा 2026 के चुनावों के लिए early groundwork को मजबूत करना चाहती है।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अमित शाह का यह दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम है, क्योंकि दक्षिण और पूर्वी भारत में पार्टी अपनी पकड़ और मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। आने वाले दिनों में इस रणनीतिक कवायद के असर सियासी समीकरणों पर साफ दिखाई दे सकते हैं।
GB NEWS INDIA | Category: भारत

