अलीगढ़ न्यूज (Aligarh News): उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश का मामला सामने आया है। अतरौली कस्बे के सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल में देवी-देवताओं की तस्वीर और भारत माता की आरती छपे हुए कागजों को नैपकिन के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया।

संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और होटल पर हंगामा किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल संचालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटनाक्रम की तिथि 14 अप्रैल 2025 बताई जा रही है।

मामले में शांति व्यवस्था सामान्य है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।