सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने 9 महिलाओं से शादी कर उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाया। आरोपी महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करता और फिर उनके नाम पर लोन लेकर फरार हो जाता। शिकार बनीं अधिकतर महिलाएं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षिका या व्यापार से जुड़ी हुई थीं।

आरोपी का नेटवर्क और ठगी का तरीका

🔹 आरोपी का नेटवर्क अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, वाराणसी और सोनभद्र तक फैला हुआ था।

🔹 शादी डॉट कॉम और परिचितों के जरिए करता था महिलाओं से संपर्क।

🔹 शादी के बाद पत्नियों के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेकर फरार हो जाता था।

🔹 फिलहाल सोनभद्र की एक अध्यापिका के साथ रह रहा था युवक।

मामला ऐसे आया सामने

🔹 संतकबीरनगर में पहली पत्नी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसके बाद उसकी ठगी का पर्दाफाश हुआ।

🔹 आरोपी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव का रहने वाला है।

🔹 पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।महिलाओं के लिए अलर्ट

महिलाओं को चाहिए कि वे ऑनलाइन मैरिज पोर्टल्स पर शादी के प्रस्तावों को स्वीकार करने से पहले सावधानी बरतें। किसी भी अनजान व्यक्ति पर तुरंत विश्वास न करें और पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही कोई निर्णय लें।