खंडवा (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने की चाह में 12 साल का एक बच्चा घर से भागकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। उसे खंडवा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।

बच्चे ने कहा – “मैं अखिलेश यादव का फैन हूं”

पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह अखिलेश यादव का बड़ा फैन है और उनसे मिलने के लिए घर से निकल पड़ा। उसने ट्रेन पकड़ ली लेकिन बिना टिकट यात्रा करने की वजह से रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बच्चे के परिवार से संपर्क किया और उसे सुरक्षित घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की।