जन सरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रोपा पीपल का पौधा

व्यापक पैमाने पर पौधारोपण होना चाहिए – चौहान

सिर्फ पौधे का रोपण ही नहीं, पौधे का संरक्षण भी करें – चौधरी

ग्वालियर। शुक्रवार को ग्वालियर के समाजसेवी, जन सरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आमंत्रण पर भोपाल स्थित श्यामला हिल्स के स्मार्ट सिटी पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जन सरोकार संघ के सदस्य अंकित कुलश्रेष्ठ, सतीश जैन, ईश्वरचंद्र शाक्य के साथ पीपल के पौधे का रोपण किया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के कार्यक्रम से एक साल तक हर रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।

पौधरोपण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जन सरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौहरी ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा, पर्यावरण सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। यदि विश्व को बचाना है तो हमें धरती के अस्तित्व को बचाना होगा। मानव जीवन का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी धरती को रहने लायक छोड़ना होगा। जिसके लिए जरूरी है कि हम पौधारोपण करें और केवल पौधारोपण ही नही करे पौधे का संरक्षण भी करें। क्योंकि तेजी से जंगल कटे हैं, औद्योगीकरण बड़ा है। हम जानते हैं कि प्रकृति की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है ग्लेशियर पिघल रहे हैं, जिससे मानव, पशु-पक्षियों सहित अन्य जीव का जीवन संकट में है।

साल में एक पौधा जरूरी लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जन सरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने कहा कि सिर्फ संगोष्ठी व भाषणों से धरती नहीं बचेगी। हम सबको मिलकर प्रकृति संरक्षण की दिशा में काम करना भी करना पड़ेगा। इसी के साथ उन्होंने अपील करते हुए कहा प्रदेश की जनता-जनार्दन से अपने या अपनों के जन्मदिन, जयंती, पुण्यतिथि, वर्षगांठ आदि अवसरों पर साल में एक पौधा जरूर लगाएं।