13/09/2021 को थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर 20,000 रुपये का एक पुरस्कार घोषित मफरूर/अपराधी शाहिद को हजरतपुर गेट के निकट चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद के विरूद्ध थाना खुर्जानगर पर मुअसं-814/17 धारा 147,148,149,307,506 भादवि एवं मुअसं-1116/17 धारा 147,148,149,452,323,504,506 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त शाहिद मुअसं-1116/17 धारा 147,148,149,452,323,504,506 भादवि में निरन्तर वांछित चल रहा था, परंतु इस अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इसलिए मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त शाहिद के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था तथा अभियुक्त के विरूद्ध धारा 82 एवं 83 द0प्र0सं0 के अंतर्गत भी कार्यवाही की जा चुकी है। इसके उपरांत मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को मफरूर घोषित किया गया तथा दिनांक 10.09.21 को अभियुक्त शाहिद के विरूद्ध मफरूरी में मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। अभियुक्त के मफरूर होने के उपरान्त अभियुक्त शाहिद की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त शाहिद मुअसं-814/17 धारा 147,148,149,307,506 भादवि में भी वांछित चल रहा था। अभियुक्त शाहिद के विरूद्ध थाना खुर्जानगर पर विभिन्न अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. शाहिद पुत्र जहीर निवासी मौ0 रूकनसराय टावर वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job