खुर्जा। व्यापारी सुरक्षा फोरम की शिकायत पर हटाया गया अतिक्रमण। SDM कमलेश गोयल,CO वरुण कुमार सिंह एवं खुर्जा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव साथ में शहर कोतवाल अजय कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के जेवर अड्डे चौराहे से गांधी रोड से कबाड़ी बाजार,बिंदा वाला चौक होते हुए सब्जी मंडी के रास्ते सुभाष रोड ककराले पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सामान लगाए हुए थे एवं सड़क किनारे ठेली को हटवाया गया गया। गांधी रोड पर अतिक्रमण को हटाने गए पुलिस प्रशासन के साथ दुकानदारों की हुई नोकझोंक। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने अपील की है की आप लोग फुटपाथ पर कोई भी सामान ना रखें एवं सड़क किनारे और अपनी दुकानों के सामने मोटरसाइकिल इत्यादि वहां खड़े न होने दे, इस कारण शहर में लगता है जाम। जाम की मिलती है शिकायत शहर आपका है इसको साफ एवं जाम मुक्त और सुंदर बनाने में खुर्जा नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। एसडीएम खुर्जा कमलेश गोयल ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। शहर की जनता ने मीडिया को बताया कि अगर यह अभियान हफ्ते में एक दिन भी जारी रहे तो अतिक्रमण करने वालों पर लग सकता है लगाम अन्यथा यूं ही होता रहेगा अतिक्रमण।
रिपोर्ट किशन जैन