खुर्जा नगरपालिका की पहली बोर्ड मीटिंग हुई स्थगित। सभासदों ने किया विरोध।

यह भी पढ़ें:

 

उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगरपालिका की पहली बोर्ड मीटिंग आज दिनांक 22 6 2023 को जलकल विभाग कचहरी रोड पर हुई। जहां पर बोर्ड मीटिंग 1 घंटे देरी से शुरू हुई। बोर्ड मीटिंग में खुर्जा के विधायिका मीनाक्षी सिंह साथ में चेयर पर्सन अंजना सिंघल, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार और साइड में बैठे चेयर पर्सन के पति भगवान दास सिंघल और खुर्जा नगर के 31 वार्ड के सभी सभासद। बोर्ड मीटिंग शुरू होते ही सबसे पहले नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा दिया गया परिचय उसके बाद सभी वार्डों से आए सभासदों के हुए परिचय। तत्पश्चात बोर्ड मीटिंग की शुरुआत हुई, और पहले ही प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी के सभासद चेतन शर्मा उर्फ आकाश के साथ लगभग 25 सभासदों ने विरोध जताया और कहा कि यह एजेंडा आधा अधूरा तैयार किया गया है, एवं पूर्व में जो खर्च हुए हैं उसका भी ब्योरा नहीं दिया गया है। जिसके कारण हम सभी सभासद इस बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करते हैं एवं हम सभी सभासद लोग विरोध दर्ज कराते हैं। नगरपालिका के 8 करोड़ बजट पर पानी फिरता देख चेयर पर्सन के पति भगवानदास को थोड़ा गुस्सा आया लेकिन अपने आप पर कंट्रोल करते हुए बैठे। फिर खुर्जा की विधायिका मीनाक्षी सिंह ने सभी को संबोधन किया,और कहा कि अगर बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास होते हैं तो हमारे नगर के सभी वार्डों का विकास होता है और सभी वार्डों में साफ सफाई सड़क निर्माण आदि का कार्य सुचारू रूप से किया जा सकता है आप सभी लोग इस परिवार के सदस्य हैं किसी एक के कहने में ना आएं अपने विवेक से काम ले और विचार करें कि हमें शहर को किस तरह से विकास की ओर ले जाना है। इसके बाद अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार बोर्ड मीटिंग को स्थगित कर दिए एवं आने वाली 28 तारीख को पुनः बोर्ड मीटिंग रखने के लिए सभी के सामने प्रस्ताव रखा।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job