*आईसीटी एप्लीकेशन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न*

यह भी पढ़ें:

-बीपीएम, एचईओ, बीसीपीएम और स्वास्थ अधिकारी को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

-ऐप के माध्यम से डाटा के आदान-प्रदान में होगी आसानी- डॉ एस.पी सिंह

अलीगढ़, 31 दिसम्बर 2020 ।

जनपद अलीगढ़ में गुरुवार को आईसीटी एप्लीकेशन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण शिविर में उनको अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर  एस.पी सिंह ने एप से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी । इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीपीएम, एचईओ, बीसीपीएम अथवा स्वास्थ आधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

बीपीएम, एचईओ, बीसीपीएम अथवा  स्वास्थ आधिकारियों को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी डॉ एस.पी सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद उनका काम आसान हो जाएगा और इस ऐप केेेे माध्यम से समय से एचआरपी ( हाई रिस्क प्रेगनेंसी) महिलाओं की लाइन लिस्ट व मातृ व बच्चों की मृत्यु की सूचना देना तथा आशा के क्षेत्र में गणना करना आसान हो जाएगा । बीपीएम, एचईओ, बीसीपीएम अथवा हेल्थ आफिसरो के प्रशिक्षण में डिस्टिक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) कमलेश कुमार चौरसिया, सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन के स्टेट ट्रेनर जितेन्द्र कुमार प्रतिनिधि डॉक्टर भगवान दास रिजनल मैनेजर (कम्युनिटी प्रोसिस) आगरा व अलीगढ़ मंडल व प्रशिक्षक अतरौली ब्लाक के एस के वार्ष्णेय ने भाग लिया ।

डिस्टिक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) कमलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद के हर ब्लॉक में अब आशा संगिनी को मोबाइल एप के द्वारा घर-घर सर्वे किया जाएगा । जिसके द्वारा मात्रा एवं बच्चों में मृत्यु दर की कमी आएगी अथवा इस मोबाइल एप के द्वारा आशा संगिनीयो से सही समय से डाटा मिल सकेगा । अभी ऐप की जानकारी ना होने के कारण डाटा आने में काफी देरी होती थी । उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आशा संगिनीयो से अब किसी प्रकार का डाटा आसान से प्राप्त किया जा सकता है । इसके साथ साथ आशा संगिनी घर-घर सर्वे करेगी और आशा संगिनी द्वारा फोलोअप भी किया जाएगा । प्रशिक्षित प्रशिक्षकों को टीवी के बारे में जानकारी दी गई उसके अनुसार बीपीएम अथवा बीसीपीएम को फैमिली प्लानिंग पर दिए गए निर्देश और जिला स्तरीय पर केस रेफर करने की सलाह भी दी गई ।

रिजनल मैनेजर (कामयुनिटी प्रोसिस) द्वारा आईसीटी आशा संगिनी ट्रेनिंग के द्वारा ब्लॉको पर इस ट्रेनिंग के माध्यम से  अथवा बीसीपीएम और आशा संगिनी के माध्यम से किया जाएगा और इसमें कोविड-19 के बारे में भी बताया गया अथवा कोविड-19 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस तरह संगिनी को करना है किस तरह आशा को करना है यह भी इसमें बताया गया है ।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job